
- दिग्विजय सिंह जी, सांसद राज्यसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री 20 जनवरी को बीना तहसील के ग्राम गोधना आएगे
ग्राम गोधना में पंचायत स्तरीय काँग्रेस समिति के गठन एवं मनरेगा बचाओ अभियान में शामिल होंगे।
सागर /बीना।18 जनवरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह दो दिवसीय बीना विधानसभा के दौरे पर पधार रहे है।
दिनांक 19 जनवरी को रात्रि में बीना पहुंचकर बीना विधानसभा के कांग्रेस जनों सें मुलाक़ात एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
दिनांक 20.01.2026 दिन मंगलवार को प्रातः 11 जिला कांग्रेस कमेटी एवं बीना ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान मे आयोजित पंचायत स्तरीय काँग्रेस समिति का गठन एवं मनरेगा बचाओ अभियान ग्राम गोधना, तहसील बीना में शामिल होंगे। भूपेन्द्र सिंह मुहासा, , जिला अध्यक्ष काँग्रेस कमेटी, सागर ग्रामीण दौरे में साथ रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस ग्रामीण के महामंत्री संगठन आशीष ज्योतिषी नें दी।
Post Views: 30











