
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने एस आई आर को लेकर संयुक्त कलेक्टर से की मुलाकात सोंपा ज्ञापन
(22 जनवरी दावा आपत्तियों के लिए अंतिम तिथि)
सागर/जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव एवं कांग्रेस के एस आई आर प्रभारी शैलेंद्र तोमर व कांग्रेस जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश अहिरवार ने सोमवार को एस आई आर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की
महेश जाटव ने कहा कि यह निश्चित करें कि जो एस आई आर का काम चल रहा है उसमें किसी किस्म की कमी ना हो इस अभियान में कांग्रेस की बराबर की नजर है मृत मतदाताओं के नाम काटने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा जिनके 2003 की सूची में नाम नहीं मिला था उनके नाम जोड़ने नीतिगत पहल की जाए संयुक्त कलेक्टर को दिए ज्ञापन में महेश जाटव ने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना के लिए इस कार्य में पारदर्शिता बहुत जरूरी है एवं कहा कि फॉर्म नंबर 7 वही मान्य किया जाए जो निर्वाचन आयोग द्वारा दिया जा रहा है और अन्य दल द्वारा अगर फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हो तो वह निरस्त किए जाए
महेश जाटव ने कहा कि 1 दिन में लगभग 15 फॉर्म ही तैयार किये जा सकते हैं और जिन बूथों पर एक दिन में 15 से अधिक फॉर्म तैयार किए गए हैं उनकी जांच भी जरूरी है महेश जाटव ने कहा कि एस आई आर को लेकर दावा आपत्तियों के लिए 22 जनवरी तक निर्धारित है संयुक्त कलेक्टर सौपें पत्र में महेश जाटव ने कहा कि एस आई आर को इस समय हमको पारदर्शिता के साथ अंजाम देने की बात जरूरत है महेश जाटव, शैलेंद्र तोमर ने सभी बी एल ए से
सावधानी बरतने की बात कही है











