
सागर किन्नर विवाद में नया मोड़, प्रदेशभर के किन्नरों की पंचायत, रानी ठाकुर किन्नर समाज से निष्कासित
सागर में चल रहे चर्चित किन्नर विवाद मामले में सोमवार को नया मोड़ सामने आया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग सागर पहुंचे और शहर के रंग महल में किन्नर पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में विवाद से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
किन्नर पंचायत के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक (SP) सागर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। किन्नरों ने किन्नर रानी ठाकुर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और भ्रामक बताते हुए कहा कि इन आरोपों से पूरे किन्नर समाज की छवि धूमिल हो रही है।
पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रानी ठाकुर ने बिना ठोस प्रमाणों के गंभीर आरोप लगाए, जिससे समाज में आपसी तनाव और भ्रम की स्थिति बनी। इसे किन्नर समाज की मर्यादा के खिलाफ मानते हुए पंचायत ने रानी ठाकुर को समाज से निष्कासित करने का फैसला सुनाया।
किन्नर समाज के वरिष्ठ लोगों ने स्पष्ट किया कि समाज किसी भी प्रकार के अवैधानिक, जबरन या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कार्यों का समर्थन नहीं करता। साथ ही प्रशासन से मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए।
इस घटनाक्रम के बाद सागर में किन्नर समाज की गतिविधियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं, वहीं प्रशासन भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।











