
सागर पुलिस
दिनांक 20/01/26
सागर पुलिस का अपराधियों पर करारा प्रहार
शहर में गुंडे-बदमाशों , कट्टरवाजों के विरुद्ध एकसाथ व्यापक अभियान, कानून-व्यवस्था को मिली मजबूती
सागर। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, आमजन में सुरक्षा का विश्वास कायम करने तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के नेतृत्व में शहर के थाना मोतीनगर, कैंट, कोतवाली एवं गोपालगंज थाना क्षेत्रों में गुंडे-बदमाशों ,कट्टरवाजों के विरुद्ध एकसाथ वृहद, सघन एवं निर्णायक कार्यवाही की गई।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चिन्हित गुंडे-बदमाशों, निगरानी बदमाशों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध सघन दबिश दी गई। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच, पुराने कुल 10 अपराधियों की धरपकड़, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग तथा सार्वजनिक स्थानों पर सघन गश्त की गई।
पुलिस टीमों ने क्षेत्र में मौजूद असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए सागर में कोई स्थान नहीं है। इस एकसाथ की गई प्रभावी कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल बना है, वहीं आम नागरिकों ने राहत और सुरक्षा की भावना का अनुभव किया है।
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल ने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया है कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी ऐसे सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप द्वारा अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, अपराध या असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सागर पुलिस पूरी तत्परता, प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।











