सुरखी नगर परिषद में 18 पुराणों का महाकुंभ, संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


सुरखी नगर परिषद में 18 पुराणों का महाकुंभ, संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सनातन धर्म की आत्मा हैं पुराण और कथाएँ: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर दिनांक 21 जनवरी 2026। नगर परिषद सुरखी में 18 पुराणों का महाकुंभ, वार्षिक महा महोत्सव एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कथावाचक पं.श्री विपिन बिहारी जी के श्रीमुख से संगीतमय भागवत कथा सुन भक्त भावविभोर हुए। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इस आयोजन में शामिल हुए। कथावाचक पं.श्री विपिन बिहारी जी का शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म में पुराणों एवं श्रीमद्भागवत कथा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है, जो मानव जीवन को सत्य, धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
मंत्री राजपूत ने कहा कि ऐसी धार्मिक कथाएँ हमारी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करती हैं पुराण और कथाएं ही सनातन धर्म की आत्मा है यह समाज में नैतिक मूल्यों, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संचार करती हैं। श्री राजपूत ने आयोजन समिति तथा सुरखी वासियों के लिए सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और संगीतमय कथा का आनंद लिया।

Leave a Comment

Read More