
राशन न मिलने पर महिला का हंगामा, दुकान के भीतर घुसकर दिखाई सच्चाई, वीडियो आया सामने
सागर। शहर के भगवानगंज वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब राशन लेने पहुंची एक महिला को चावल नहीं दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार महिला जब राशन लेने दुकान पहुंची तो दुकान संचालक ने उसे गेहूं तो दिया, लेकिन चावल देने से इनकार कर दिया। इस पर महिला का गुस्सा भड़क गया और उसने दुकान के अंदर जाकर चावल की बोरियां दिखाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि राशन दुकान संचालक जानबूझकर चावल नहीं देता, जबकि दुकान के भीतर चावल मौजूद है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बीते माह भी उसे यह कहकर चावल नहीं दिया गया था कि स्टॉक उपलब्ध नहीं है, जबकि हकीकत कुछ और है। वीडियो में महिला यह कहते हुए भी सुनाई दे रही है कि दुकान संचालक चावल की बोरियां छुपाकर रखता है। महिला का कहना है कि राशन के लिए उसे रोज-रोज लाइन में लगना पड़ता है, जिससे उसके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, लेकिन इसके बावजूद उसे पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है।
वहीं इस मामले में राशन दुकान संचालक का कहना है कि चावल की मात्रा कम होने के कारण सभी हितग्राहियों को चावल देना संभव नहीं है। यदि एक व्यक्ति को चावल दे दिया जाए तो बाकी लोगों को भी देना पड़ेगा, जबकि उपलब्ध स्टॉक उतना नहीं है।
फिलहाल यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हैं और जरूरतमंदों को उनके हक का पूरा राशन मिल पाता है या नहीं।











