कुएं में गिरने की सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने किया मॉकड्रिल अभ्यास

कुएं में गिरने की सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने किया मॉकड्रिल अभ्यास

सागर 22 जनवरी 2026

कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज खेजरा बाग होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र स्थित कुएं में एक व्यक्ति के गिरने की सूचना पर मॉकड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही एसडीईआरएफ टीम प्रभारी को आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कुएं का निरीक्षण किया गया तथा जवानों ने केम ओलंग, स्ट्रेचर एवं फुल बॉडी हार्नेस का उपयोग करते हुए कुएं में गिरे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के उपरांत घायल को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) प्रदान कर निकटतम अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का भी अभ्यास किया गया। पूरी कार्यवाही के दौरान जवानों ने पूर्ण सतर्कता एवं सावधानी बरतते हुए सफलतापूर्वक मॉकड्रिल का समापन किया।

Leave a Comment

Read More