जिला चिकित्सालय परिसर सागर में निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर आयोजित हुआ

जिला चिकित्सालय परिसर सागर में निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर आयोजित हुआ

सागर 22 जनवरी 2026
जिला चिकित्सालय परिसर जिला सागर में आज स्वास्थ्य विभाग एवं इनाली फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सागर संभाग के सागर ,दमोह पन्ना टीकमगढ़ छतरपुर से हितग्राही आए। शिविर का शुभारंभ कलेक्टर सागर श्री संदीप जी आर के मार्गदर्शन में किया गया।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य विभाग सागर डॉ नीना गिडियन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र की टीम ने कुल 102 हितग्राहियों का चिन्हांकन शिविर के लिए किया गया जिसमें आज 48 हितग्राहियों ने कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का लाभ लिया वाकी हितग्राही कल 23 जनवरी को शिविर का लाभ लेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर डॉ ममता तिमोरी के द्वारा बताया गया कि जिन हितग्राहियों के हाथ जन्म से या किसी घटना के कारण उन्होंने अपने हाथ खो दिए थे जिनका कोहनी के नीचे हाथ नहीं था वह अपने दैनिक कार्य करने में। सक्षम नहीं थे आज उनको निःशुल्क कृत्रिम हाथ मिलने पर उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी अब वह कृत्रिम हाथ से अपने सारे काम कर सकेंगे।

सिविल सर्जन सागर डॉ आर एस जयंत ने बताया कि विगत एक माह से सागर जिले की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला शीघ्र हस्तक्षेप यूनिट की प्रभारी श्रीमति सुरभि साहू एवं उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत करके 102 हितग्राहियों का चिन्हांकन शिविर के लिए किया। जिसके कारण ही आज यह शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया।

राज्य स्तर से आर बी एस के स्टेट कंसल्टेंट डॉ शैलेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक मैडम एवं उप संचालक आर बी एस के डॉ निधि शर्मा मैडम के निर्देशन में सभी संभागों में इनाली फाउंडेशन के सहयोग से शिविर लगाए जा रहे जिससे हितग्राहियों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ प्रदान किया जा रहा है।

शिविर में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर डॉ नीना गिडियन ,सी एम एच ओ डॉ ममता तिमोरी ,डॉ आर एस जयंत डॉ अभिषेक ठाकुर ,राज्य कंसल्टेंट डॉ शैलेश शर्मा ,इनाली फाउंडेशन के टीम ,आर बी एस के की समस्त टीम एवं डी ई आई सी की पूरी टीम उपस्थित रही।

Leave a Comment

Read More