नरसिंहपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई: मनचलों को दिया गया सबक, वीडियो वायरल होने के बाद उठाए गए कदम

मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक  के थाना प्रभारी सौरभ बनें नगर के गौरव की बड़ी और सख्त कार्यवाही

मनचलों का फब्तियां कसते वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग… एसपी ऋषिकेश मीणा बोले… टीम लगा दी गईं हैं विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
माता पिता भी अपने बच्चों पर ध्यान दें और बच्चे भी रील बनाने के जुनून में मर्यादा व सम्मान का पालन करें।
दो युवाओं द्वारा फेसबुक पर गंदे शब्दों में वीडियो चलने के बाद शहर में विरोध के स्वर जमकर फूटे, इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को उठाया और अच्छा सबक सिखाया। इस बात को लेकर पुलिस की विभाग की प्रशंसा की जा रही है वहीं आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को समझाएं कि वह गैर मर्यादा वीडियो ना डालें।
नरसिंहपुर नगर में ऐसे मनचले लड़के हर जगह देखे जा रहे है, जो कॉलेज ओर स्कूल में पड़ रही छात्राओं को कमेंट कर इशारे करते हुए परेशान करते है इस ही मामला आज नरसिहपुर के नए बस स्टैंड पर जा रही छात्र छात्राओ पर गलत कमेट कर रहे दो मनचले लड़कों का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था बायरल,,जिस पर संज्ञान लेते हुए नरसिहपुर पुलिस ने की कार्रवाई, आइए सुनते है क्या कहना है स्टेशन गंज थाना प्रभारी सौरभ पटेल का।

Leave a Comment

Read More