शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार


थाना मोतीनगर दिनांक 23/01/26

शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

आम नागरिकों की सुरक्षा एवं नाबालिगों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए थाना मोतीनगर पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 16.01.2026 को फरियादिया द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री दिनांक 16.01.2026 को लगभग 02:30 बजे मोहल्ले में दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जो देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारों में तलाश की गई, किंतु कोई सुराग नहीं मिला। संदेह के आधार पर मोहल्ले के दीपेश अहिरवार द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की गई।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना एवं कार्रवाई
विवेचना के दौरान अपहृत नाबालिग को दस्तयाब कर कथन दर्ज किए गए। कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 351(3) भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 का इजाफा किया गया।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की लगातार तलाश की गई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर प्रमोद पिता चंदन अहिरवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी संत रविदास वार्ड, सागर (म.प्र.) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

सराहनीय भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी, मोतीनगर)
उप निरीक्षक सत्यमामा मिश्रा
सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह
महिला प्रधान आरक्षक कविता
आरक्षक अभिषेक गौतम
का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस का संदेश
थाना मोतीनगर पुलिस आम नागरिकों, विशेषकर नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। ऐसे जघन्य अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
— सागर पुलिस —

Leave a Comment

Read More