सागर जिले में जुआ–सट्टा का काला धंधा बेलगाम, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

सागर जिले में जुआ–सट्टा का काला धंधा बेलगाम, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
सागर (मध्य प्रदेश)।
सागर जिले के थाना गढ़ाकोटा, देवरी, केसली और मकरोनिया थाना केंट क्षेत्र में जुआ–सट्टा का काला धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधियां लंबे समय से संचालित होने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। इससे आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इन थाना क्षेत्रों में दिन-रात सट्टा-पची, ऑनलाइन और ऑफलाइन जुए का नेटवर्क सक्रिय है। गलियों, दुकानों और कुछ गुप्त ठिकानों पर खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है।


ग्रामीणों और शहरवासियों का कहना है कि जुआ–सट्टा संचालक बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बावजूद पुलिस केवल औपचारिकता निभाकर रह जाती है, जबकि बड़े सट्टा जुआ माफिया पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। इससे यह संदेश जा रहा है कि अवैध धंधों को कहीं न कहीं संरक्षण मिल रहा है

थाना केंट  गढ़ाकोटा, देवरी, केसली और मकरोनिया थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर जुआ–सट्टा के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच हो, ताकि जनता का भरोसा कानून व्यवस्था पर बना रह सके।
अब देखने वाली बात यह होगी कि सागर पुलिस इस काले धंधे पर कब और कितना सख्त अंकुश लगाती है, या फिर जुआ–सट्टा का यह खेल यूं ही जारी रहेगा।

Leave a Comment

Read More