
खेलों एमपी यूथ गेम्स मेँ जिला स्तर पर देवरी का रहा शानदार प्रदर्शन
12 साल बाद देवरी वॉलीबॉल टीम ने और पिट्टू टीम पहली बार मेँ ही जीती ट्रॉफी और बनी विजेता
सागर 23 जनवरी 2026
मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल क़े निर्देशानुसार खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश क़े 313 विकासखंड मेँ चयन स्पर्धा क़े माध्यम से आयोजित किया गया, सम्पूर्ण प्रदेश मेँ यह आयोजन खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने और उन्हें खेलों क़े अवसर प्रदाय करने क़े लिये किया जा रहा हैं, विकासखंड समन्वयक देवरी खेल और युवा कल्याण विभाग सागर ने जानकारी दी कि, खेलों एमपी यूथ गेम्स मेँ 28 खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे ऐथलेटिक्स, बेडमिटन, बॉक्सिंग, हॉकी, खो खो, कब्बडी, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, योगासन, टेनिस, शतरंज का आयोजन ब्लॉक स्तर से खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा और ताईकँवडो,फेंसिंग, रॉइंग क्याकिंग केंइंग शूटिंग और आर्चरी कि प्रतियोगिता सीधे राज्य स्तर पर आयोजित होंगी, उक्त क्रम मेँ खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन विकासखंड स्तर पर चयन स्पर्धा 12 से 15 जनवरी 2026 तक विभिन्नी खेल खो खो, कब्बडी, शतरंज, फुटबॉल, क्रिकेट, ऐथलेटिक्स, पिटू, रस्साकासी, योगासन, कुश्ती,एवं वॉलीबाल का देवरी मेँ आयोजित किया गया, चयन स्पर्धा मेँ विकासखंड देवरी क़े बालक बालिका वर्ग क़े 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे, ग्रामीण स्तर क़े खिलाडी भी सहभागिता कि, विकासखंड स्तर से 65 बालक और 25 बालिकाओं का चयन जिला स्तर हेतु किया गया, चयन स्पर्धा मेँ खिलाड़ियों का चयन श्री नन्दलाल लोधी, विकासखंड खेल प्रभारी शिक्षा विभाग, श्री नौसाद खान, आशीष चढ़ार, खेल शिक्षक, मनीष मिश्रा, खेल प्रभारी नोबल पब्लिक स्कूल सिलारी, श्री अशोक सोनी, खेल प्रभारी, सरस्वती शिशु मंदिर देवरी क़े माध्यम से किया गया! जिला स्तर पर खेलों एमपी यूथ गेम्स का आयोजन बालक वर्ग मेँ 18 जनवरी को किया जिसमे जिला स्तर पर देवरी क़े खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और देवरी टीम पिट्टू और वॉलीबाल खेल मेँ विजेता रही और कब्बडी टीम मेँ उपविजेता बनी, ऐथलेटिक्स मेँ ब्रजराज गुरु ने डिस्कस थ्रो मेँ प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग कि जिला स्तर कि प्रतियोगिता 20 जनवरी को आयोजित कि गई जिसमे वॉलीबॉल टीम और खो खो टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिला स्तर से संभाग स्तर पर देवरी क़े 20 खिलाड़िओ का चयन किया गया जिसमे बालक वर्ग मेँ वॉलीबॉल से श्री कृष्ण प्यासी, वीरेंदर पटेल, भानु पटेल, पार्थ मिश्रा, शौर्य प्यासी, कब्बडी मेँ साफान खान, अमित पाल, पिट्टू मेँ सत्यम लोधी, शुभम गौंड, मोहित कोष्ठ, खेमचंद प्रजापति, देवकुमार सेन, शिवम् प्रजापति, क्रिकेट मेँ एक खिलाडी का चयन हुआ, बालिका वर्ग से वॉलीबॉल मेँ योगिता चढ़ार, खुसबू पटेल,संभाग हेतु और खो खो मेँ रागनी, अनन्या, रौशनी अपेछा का चयन राज्य स्तर हेतु हुआ, खेलों एमपी यूथ गेम्स मेँ विकासखंड देवरी कि टीम ने विकासखंड समन्वयक श्री बसीम राजा खान खेल और युवा कल्याण विभाग देवरी क़े माध्यम से भाग लिया, और देवरी कि विभिन्न टीम को जिला स्तर सम्मलित कराया, जिसमे टीमों क़े साथ श्री देवराज सेन, राज संडिल्य, वैसाली रजक, आशीष चढ़ार, नोसाद खान, कमला कारपेंटर, आस्था यादव, को टीम प्रभारी बनाया गया, खेलों एमपी यूथ गेम्स मेँ देवरी क़े ऐतिहासिक और शानदार प्रदर्शन पर माननीय विधायक महोदय जी देवरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी, तहसीलदार देवरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवरी ने खिलाड़िओ क़े प्रदर्शन पर बधाई और आगामी प्रतियोगिता क़े लिये शुभकामनायें दी, देवरी खेलों मेँ विकासखंड समन्यवक देवरी खेल युवा कल्याण विभाग क़े नेतृत्व मेँ नये आयाम और सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं।











