
सागर पुलिस दिनांक 25/01/26
गणतंत्र दिवस को लेकर सागर पुलिस हाई अलर्ट पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सघन चेकिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,BDS, डॉग स्क्वॉड व CCTV के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के स्पष्ट एवं सख्त निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेभर में अभूतपूर्व एवं बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सागर पुलिस द्वारा शहर एवं ग्रामीण अंचलों के सभी संवेदनशील, भीड़-भाड़ वाले एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर लगातार चेकिंग एवं निगरानी की जा रही है।
SP साहब के निर्देशानुसार —
🔹 होटल, लॉज, ढाबा, बस स्टैंड, रेलवे क्षेत्र, बाजार, सार्वजनिक स्थल एवं कार्यक्रम स्थलों पर सघन चेकिंग लगाई गई है।
🔹 बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) द्वारा कार्यक्रम स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जांच कराई गई, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री की संभावना को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।
🔹 डॉग स्क्वॉड के माध्यम से बैग, सामान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है।
🔹 जिला कंट्रोल रूम द्वारा शहर में लगे CCTV कैमरों के माध्यम से 24×7 लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।
🔹 प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पैदल भ्रमण, वाहन चेकिंग एवं नाकाबंदी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस या डायल 112 को सूचना दें।
सागर पुलिस गणतंत्र दिवस को पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं गौरवपूर्ण बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।











