
थाना राहतगढ़ जिला सागर दिनांक 25 /01/26
डायल-112 की सतर्कता से टूटी बड़ी लूट की साजिश
तेज पीछा, त्वरित निर्णय और मजबूत पुलिसिंग से ₹55 लाख की ऐतिहासिक बरामदगी
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार – राहतगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी राहतगढ़ योगेन्द्र सिंह भदौरिया तथा थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में राहतगढ़ पुलिस ने लूट एवं चोरी की एक संगठित, सुनियोजित और अत्यंत गंभीर वारदात का पर्दाफाश करते हुए ₹55 लाख से अधिक के मशरूका की बरामदगी कर जिले में एक बड़ी पुलिसिया सफलता दर्ज की है।
घटना का विस्तृत विवरण
दिनांक 23-24.01.2025 की दरम्यानी रात्रि में डायल-112 वाहन एक अन्य शिकायत को अटेंड कर शिकायत पूर्ण कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रात्रि गश्त के समय डायल-112 स्टाफ को दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में तेजी से भागते हुए दिखाई दिए।
पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल की रफ्तार अचानक और अधिक बढ़ा दी गई, जिससे डायल-112 में तैनात सउनि. हरिनारायण दुबे एवं रात्रि गश्त अधिकारी सउनि. रामसिंह को गहरा संदेह हुआ।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डायल-112 स्टाफ द्वारा तत्काल पीछा किया गया। तेज पीछा होने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति लूट एवं चोरी का माल लेकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया।
तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई सूचना
पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ एवं मौके की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 स्टाफ द्वारा बिना समय गंवाए
एसडीओपी राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया एवं
थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक श्री मुकेश सिंह ठाकुर को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर अपराध मानते हुए
तत्काल अतिरिक्त बल के साथ पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा बिना किसी विलंब के स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला गया।
लूट की वारदात का खुलासा
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम
धनसिंह उर्फ छोटू पिता दशरथ पटैल, उम्र 21 वर्ष, निवासी सेमरा गोपालमन, थाना जैसीनगर बताया।
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ग्राम रायखेड़ी जिला विदिशा में हथियारों के बल पर घर में घुसकर
घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की
भय का माहौल बनाया
तथा नगद रुपये एवं सोने-चांदी के कीमती जेवरात लूट लिए
बड़ी बरामदगी
– ₹55 लाख से अधिक का मशरूका
आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की बोरी में रखी बाल्टी बरामद की गई, जिसमें से—
नगद राशि ₹5,58,000/-
सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात
बरामद किए गए, जिनकी वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार कुल कीमत लगभग ₹55 लाख आँकी गई है।
यह बरामदगी डायल-112 की सतर्कता, तेज कार्रवाई और वरिष्ठ अधिकारियों के त्वरित निर्णय का प्रत्यक्ष परिणाम है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सराहनीय भूमिका
इस पूरी साहसिक एवं त्वरित कार्यवाही में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही—
एसडीओपी राहतगढ़: योगेन्द्र सिंह भदौरिया
थाना प्रभारी राहतगढ़: निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर
सउनि.: हरिनारायण दुबे
सउनि.: रामसिंह
प्र. आर.: मणिशंकर मिश्रा, रंजीत सिंह, राजा दांगी, रमेश कुमार
आरक्षक: देवेश सिकरवार, वैभव शुक्ला, केशलाल मार्को, अभिषेक रघुवंशी, अजय कंसाना, मुनेन्द्र तोमर
संदेश
यह कार्यवाही यह प्रमाणित करती है कि डायल-112 केवल आपात सेवा नहीं, बल्कि अपराध रोकने की पहली और मजबूत कड़ी है।
सागर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरी सख्ती से कार्य कर रही है।











