उज्जैन में गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

उज्जैन में गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
उज्जैन। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन स्थित माँ शिप्रा नदी के तट पर कार्तिक मेला ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन देश की एकता, संकल्प और उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी मिलकर मध्यप्रदेश और भारत को प्रगति व समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाएं।
कार्यक्रम के दौरान कार्तिक मेला ग्राउंड में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। विद्यार्थियों और कलाकारों ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और राष्ट्रप्रेम का सुंदर प्रदर्शन किया। माँ शिप्रा नदी के पावन तट पर आयोजित इन प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।
समारोह में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने “जय हिंद” के उद्घोष के साथ अपने संबोधन का समापन किया।

Leave a Comment

Read More