एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र. 3 सागर 77वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह का प्रतिवेदन

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र. 3 सागर
77वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह का प्रतिवेदन

दिनांक : 26 जनवरी 2026
हमारे विद्यालय में 26 जनवरी 2026 को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे विद्यालय प्रांगण में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के सम्माननीय प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण से हुई, इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, एवं देशप्रेम पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए। नृत्य प्रस्तुतियों में भारत की विविध संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। एकांकी नाटक के माध्यम से सिन्दूर आपरेशन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। एन सी सी के छात्रों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया |
विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज जी महोदय ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों तथा राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभय सेन जी ने आभार माना | अंततः मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह सांस्कृतिक समारोह सभी के मन में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने वाला और अत्यंत प्रेरणादायक रहा।

Leave a Comment

Read More