गणतंत्र दिवस पर सागर में भव्य आयोजन, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर सागर में भव्य आयोजन, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने किया ध्वजारोहण
सागर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सागर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
समारोह में सांसद, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच पर सागर रेंज की आईजी हिमानी खन्ना, संभागीय आयुक्त अनिल सुचारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने सागर के बुंदेली मार्शल आर्ट कलाकार पद्मश्री सम्मानित भगवानदास रैकवार का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उन कलाओं और कलाकारों को पहचान दिला रही है, जो समय के साथ विलुप्त होती जा रही थीं।
परेड में पुलिस, होमगार्ड एवं अन्य दलों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण रहा। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशप्रेम का संदेश दिया गया।

Byte: राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम

Leave a Comment

Read More