बुंदेली मार्शल आर्ट के पुरोधा भगवानदास रैकवार को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर मंत्री विश्वास सारंग ने दी बधाई

बुंदेली मार्शल आर्ट के पुरोधा एवं सागर निवासी 83 वर्षीय भगवानदास रैकवार को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे संवाद कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने बुंदेली मार्शल आर्ट को प्रदेश के खेल विभाग में शामिल किए जाने का आश्वासन भी दिया।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भगवानदास रैकवार जैसे साधकों ने वर्षों तक बिना किसी सरकारी सहयोग के पारंपरिक खेलों और कला को जीवित रखा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल पुरस्कारों के नाम पर खानापूर्ति करती रहीं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐसे “रियल हीरोज” को खोजकर उन्हें देशभर में सम्मान और पहचान दिलाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि बुंदेली मार्शल आर्ट प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है और इसे खेल विभाग में शामिल कर युवाओं को इससे जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री सारंग ने भगवानदास रैकवार के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Leave a Comment

Read More