
मां कर्मा देवी जयंती पर 11 कन्याओं का निःशुल्क विवाह, साहू समाज युवा मंडल की बैठक सम्पन्न
सागर। सागर स्थित साहू समाज धर्मशाला में रविवार को साहू समाज युवा मंडल की दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 15 मार्च को भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि साहू समाज युवा मंडल पिछले तीन वर्षों से लगातार समाज की कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराता आ रहा है और यह आयोजन इस वर्ष चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अब तक युवा मंडल द्वारा कुल 23 कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया जा चुका है, जिसमें प्रथम वर्ष 4, द्वितीय वर्ष 11 एवं तृतीय वर्ष 8 कन्याएं शामिल रहीं।
रविवार की बैठक में यह अंतिम रूप से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कुल 11 कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया जाएगा, जिनमें 10 कन्याएं साहू समाज की एवं 1 कन्या अन्य समाज की होगी। सभी विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं भव्य आयोजन के साथ संपन्न कराए जाएंगे।
बैठक में बताया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी विवाह उपरांत कन्याओं को डोली में विदा कर गाड़ियों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। युवा मंडल ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल नाम से सम्मेलन है, जबकि वास्तविक रूप से विवाह घर जैसे पारिवारिक माहौल में सभी परंपराओं के अनुसार संपन्न कराए जाते हैं।
रविवार की बैठक में विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं, एवं रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बताया गया कि आयोजन से जुड़ी शेष महत्वपूर्ण जानकारियां आगामी बैठक में साझा की जाएंगी।
बैठक में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे और सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।











