सम्मान कार्यक्रम में बड़ी चूक, शहीद की पत्नी को भूल गए अधिकारी, लोगों के टोकने पर लौटकर किया गया सम्मान

सम्मान कार्यक्रम में बड़ी चूक, शहीद की पत्नी को भूल गए अधिकारी, लोगों के टोकने पर लौटकर किया गया सम्मान

आगर मालवा- गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगर मालवा जिला मुख्यालय पर भव्य और गरिमामय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण बना रहा और बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों ने समारोह में सहभागिता की।

सम्मान समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने शहीद बनवारीलाल राठौर के परिजनों का सम्मान किया। वहीं शहीद बद्रीलाल यादव की पत्नी निशा यादव अपने छोटे बच्चे के साथ सम्मान के लिए निर्धारित स्थान पर खड़ी रहीं, लेकिन जवाबदार अधिकारियों की चूक के कारण मंत्री उन्हें सम्मानित किए बिना ही आगे बढ़ गए और लोकतंत्र प्रहरियों का सम्मान करने लगे। इसके पश्चात मंत्री अपना स्थान ग्रहण करने के लिए जाने लगे।

इसी दौरान वहां उपस्थित नागरिकों ने अधिकारियों को इस चूक की ओर ध्यान दिलाया। इसके बाद प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान वापस लौटे और शहीद बद्रीलाल यादव की पत्नी निशा यादव का सम्मान किया गया। इस घटनाक्रम को लेकर समारोह स्थल पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते नजर आए।

Leave a Comment

Read More