
सागर जिले के देवरी नगर में स्थित गांधी मंदिर पर इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक नया इतिहास रचा गया।
युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम शर्मा ने इस ऐतिहासिक स्थल पर तिरंगा फहराया, जिससे स्वतंत्रता संग्राम की भावना को नई ऊर्जा मिली
भाजपा के स्थानीय नेता संदीप जैन द्वारा झंडारोहण की परंपरा अचानक बंद करने का निर्णय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना
गांधी मंदिर पर युवक कांग्रेस ने फहराया तिरंगा: देवरी में गरमा गया राजनीतिक माहौल।
विशेष संवाददाता: सतीष सेन, सागर देवरी
सागर जिले के देवरी नगर में स्थित गांधी मंदिर पर इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम शर्मा ने तिरंगा फहराया। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से इस परंपरा का निर्वाहन भाजपा के स्थानीय नेता संदीप जैन करते आ रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने यह जिम्मेदारी नहीं निभाई।
हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को गांधी मंदिर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता था। परंतु इस बार भाजपा के किसी भी नेता ने यह जिम्मेदारी नहीं ली, जिसके बाद युवक कांग्रेस ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए गांधी मंदिर पर झंडारोहण किया।
सूत्रों के अनुसार, नगरपालिका चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद संदीप जैन ने झंडारोहण बंद कर दिया।
युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम शर्मा ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपनी टीम के साथ गांधी मंदिर की सफाई की और वहां तिरंगा फहराया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “अब से हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर युवक कांग्रेस ही गांधी मंदिर पर झंडारोहण करेगी।”
इस घटना से देवरी नगर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है और नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब से गांधी मंदिर पर तिरंगा कौन फहराएगा।











