खुफिया तंत्र एवं तकनीकी सहायता से गोपालगंज पुलिस की सटीक और निर्णायक कार्रवाई


थाना गोपालगंज जिला सागर दिनांक 28 /1/ 26

बीएमसी सागर में चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

खुफिया तंत्र एवं तकनीकी सहायता से गोपालगंज पुलिस की सटीक और निर्णायक कार्रवाई

सागर।
पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक  ललित कश्यप के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक  घनश्याम शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) सागर परिसर में घटित गंभीर चाकूबाजी की घटना में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की गई है। उल्लेखनीय है कि बीएमसी परिसर में घटित आपराधिक घटनाओं के क्रम में यह तीसरा बड़ा मामला है, जिसमें गोपालगंज पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास का वातावरण बना है।
दिनांक 19.01.2026 को थाना गोपालगंज क्षेत्र अंतर्गत बीएमसी सागर के इमरजेंसी वार्ड के सामने फरियादी अमोल यादव, पिता रामेश्वर यादव, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी ग्राम रसल्ला, थाना बहेरिया, जिला सागर के साथ आरोपियों द्वारा शराब के नशे में गाली-गलौज कर मारपीट की गई। इसी दौरान आरोपी गोलू रैकवार द्वारा फरियादी पर चाकू से कई बार जानलेवा हमला किया गया, जिससे फरियादी को गंभीर चोटें आईं और तत्काल चिकित्सकीय उपचार कराना पड़ा।
घटना के बाद आरोपी तन्नु रैकवार एवं गोलू रैकवार, दोनों निवासी मनोरमा कॉलोनी, गोपालगंज, मौके से फरार हो गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालगंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296-ए, 115(2), 118(1), 110, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शर्मा द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई। दिनांक 28.01.2026 को खुफिया तंत्र एवं तकनीकी माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई कि दोनों फरार आरोपी शहर में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मनोरमा कॉलोनी के सामने स्थित यूटीडी के जंगल क्षेत्र से दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है तथा आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक नीरज जैन, सउनि राजेश चौबे, प्रधान आरक्षक दीपक व्यास, आरक्षक देवेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक अंकित तिवारी एवं आरक्षक दशरथ मालवीय।
बीएमसी जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण संस्थान में लगातार अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि सागर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के साथ कार्य कर रही है।

Leave a Comment

Read More