बच्चों को एलसीडी से एबीसीडी सीखते देख कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की

कलेक्टर ने शाहगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण,

बच्चों को एलसीडी से एबीसीडी सीखते देख कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की

सागर 28 जनवरी 2026
शाहगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरमऊ के आंगनवाड़ी केंद्र का आज कलेक्टर संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में बच्चों को दी जा रही शैक्षणिक और पोषण संबंधी सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। कलेक्टर ने देखा कि आंगनवाड़ी केंद्र में एलसीडी डिस्प्ले के माध्यम से बच्चों को कार्टून्स के द्वारा एबीसीडी सिखाई जा रही है। इस नवाचार को देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार के आधुनिक तरीकों से बच्चों की सीखने की रुचि बढ़ती है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में लगे वॉटर प्यूरीफायर की स्थिति के बारे में पूछताछ की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों को वितरित किए जा रहे पोषाहार की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से पौष्टिक आहार वितरित किया जाए और प्रतिदिन रंगीन रोटी भी परोसी जाए। उन्होंने बताया कि रंगीन रोटी में चुकंदर, पालक सहित अन्य हरी और रंगीन सब्जियों का मिश्रण किया जाए, ताकि बच्चों को आवश्यक पोषक तत्व सहज रूप से प्राप्त हो सकें।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि एलसीडी डिस्प्ले के माध्यम से बच्चों को कार्टून दिखाकर एबीसीडी सिखाने जैसे प्रयास बच्चों के आधुनिक तरीकों से बच्चों की सीखाने के तरीके को और प्रभावी बनाएगा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  विवेक केवी, एसडीएम  नवीन सिंह ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More