
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ का किया निरीक्षण
चिकित्सकों की उपस्थिति और दवाओं की उपलब्धता पर जोर
सागर 27 जनवरी 2026
कलेक्टर संदीप जी आर ने प्रशासनिक अमले के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) शाहगढ़ का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं और बुनियादी व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक हर समय उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें और अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों की सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
24 घंटे एम्बुलेंस और त्वरित उपचार के निर्देश
आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा सक्रिय रहे। कॉल आते ही एम्बुलेंस तत्काल मौके के लिए रवाना होनी चाहिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार मिलना सुनिश्चित हो और केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही मरीज को उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए ‘रेफर’ किया जाए।
स्वच्छता और बुनियादी ढांचा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रसव कक्ष (Labor Room), दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, चिकित्सक कक्ष और शौचालयों का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई अभियान निरंतर चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आवश्यकतानुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को भी कहा ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें। इस मौके पर जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।











