सागर की पावन धरा पर जूडो का महाकुंभ: ‘खेलो इंडिया’ से भविष्य के चैंपियंस का उदय! विधायक लारिया ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

सागर की पावन धरा पर जूडो का महाकुंभ: ‘खेलो इंडिया’ से भविष्य के चैंपियंस का उदय! विधायक लारिया ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
सागर। बुंदेलखंड की हृदयस्थली सागर में इन दिनों जूडो मैट पर पसीने और जज्बे की नई इबारत लिखी जा रही है। श्री सागर सरोज हॉल (धर्मश्री) में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एमपी यूथ गेम्स 2026 ने न केवल खेल प्रेमियों का दिल जीता, बल्कि यह साबित कर दिया कि खेल अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सम्मान और करियर का सबसे सशक्त माध्यम है।
विजयी खिलाड़ियों पर सम्मान की वर्षा
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों में जोश भर दिया। उन्होंने मेडल पहनाकर विजेता बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन और स्वास्थ्य का संगम हैं। इस गरिमामयी अवसर पर म.प्र. जूडो एसोसिएशन के सचिव नरेश टटवाडे, खेल अधिकारी प्रदीप रावत, जिला सचिव (जूडो) दीपक कुमार और अनुभवी प्रशिक्षकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों के मनोबल को सातवें आसमान पर पहुँचा दिया।
यामिनी मौर्य: संघर्ष से शिखर तक की प्रेरणा
विधायक  लारिया ने कहा कि जूडो का जिक्र आते ही नरयावली क्षेत्र सदर (भारत) की स्टार जूडोका यामिनी मौर्य का चेहरा आँखों के सामने आ जाता है। सागर के इन उभरते खिलाड़ियों के लिए यामिनी एक जीवंत उदाहरण हैं। जिस तरह उन्होंने विपरीत परिस्थितियों को मात देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई, वह सिखाता है कि “मैदान में हार जीत से बड़ा आपका लड़ने का जज्बा होता है।” यामिनी का करियर ग्राफ यह संदेश देता है कि जूडो न केवल आत्मरक्षा (Self Defense) है, बल्कि यह वह सीढ़ी है जो आपको वैश्विक मंचों पर राष्ट्रगान की धुन पर तिरंगा फहराने का अविस्मरणीय महान अवसर देती है।
करियर और स्वास्थ्य का ‘ब्लैक बेल्ट’ कॉम्बिनेशन
विधायक लारिया ने कहा कि यह आयोजन महज एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं के लिए करियर के नए द्वार खोलने की कुंजी है। जूडो जैसे खेलों के माध्यम से खिलाड़ी न केवल शारीरिक रूप से वज्र के समान मजबूत बनते हैं, बल्कि खेल कोटे के जरिए प्रतिष्ठित सरकारी सेवाओं में अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं। सागर में बिछी यह जूडो मैट आने वाले समय में देश को नए ओलंपियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऊर्जा, उमंग और उत्कृष्ठता के इस त्रिवेणी संगम ने खेल जगत में एक नई उम्मीद की किरण जगा दी है।

Leave a Comment

Read More