पोस्ट ऑफिस (post office) स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है। यहां कई तरह की स्कीम्स ऑफर की जाती हैं। इन्हीं में एक खास स्कीम है पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक)। इस स्कीम (post office NSC Scheme) में शानदार रिटर्न के साथ-साथ आपको टैक्स छूट का बेनिफिट भी मिलता है। इसमें अकाउंट ओपनिंग भी बेहद आसान है। यह निवेश स्कीम 5 साल के लिए है। एक खास बात इसमें यह भी है कि आपकी निवेश राशि पूरी तरह सुरक्षित भी रहती है।
कौन खोल सकता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक)स्कीम अकाउंट आप सिंगल,ज्वाइंट या तीन लोग मिलकर भी ओपन करा सकते हैं। अगर कोई 10 साल या इससे ज्यादा उम्र का नाबालिग है तो वह अपने नाम से अकाउंट ओपन करा सकता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत होती है। इसके अलावा आप 100 के मल्टीपल में चाहे जितनी मर्जी पैसे निवेश कर सकते हैं। निवेश राशि पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट की सुविधा मिलती है। एक और खास बात है कि आप चाहें जितनी संख्या में यह अकाउंट ओपन कराना चाहें, कर सकते हैं।
कितना मिलता है रिटर्न
भारतीय डाक (India Post) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम (National Savings Certificate (VIII Issue))में फिलहाल 7.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है जिसे सालाना आधार पर कैलकुलेट तो किया जाता है लेकिन आखिरी राशि मेच्योरिटी के समय ही दिया जाता है। रिटर्न को ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी के समय आपको इस पर 4,490 रुपये का रिटर्न मिलता है। यानी कुल 14,490 रुपये आपके पास होते हैं।
मेच्योरिटी से पहले अकाउंट नहीं होगा क्लोज लेकिन…
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक) अकाउंट मेच्योरिटी से पहले क्लोज नहीं कराया जा सकता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इस क्लोज कराया जा सकता है। जैसे अगर अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, कोर्ट का ऐसा कोई ऑर्डर हो या किसी स्पेसिफिक अधिकारी के पास अकाउंट गिरवी रखनी हो। यही बातें अकाउंट (National Savings Certificate (VIII Issue)) ट्रांसफर पर भी लागू होती हैं।