
थाना – मोतीनगर, जिला – सागर
मोतीनगर पुलिस की तत्पर कार्रवाई — बैटरी चोर चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार
दिनांक 10.10.2025 को फरियादी भागीरथ पिता सुखलाल प्रजापति, उम्र 49 वर्ष, निवासी राजीवनगर वार्ड सागर ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका ईंट का भट्टा बम्होरी रेंगुवा में स्थित है। उन्होंने अपना ट्रैक्टर क्रमांक MP16-AA-7436 लगभग चार माह पूर्व कलू पटैल निवासी बम्होरी रेंगुवा के घर के सामने खड़ा किया था।
दिनांक 10.10.2025 की रात लगभग 03:30 बजे फरियादी को राजेश पटैल निवासी बम्होरी रेंगुवा ने सूचना दी कि उनके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर एक व्यक्ति ले जा रहा है। सूचना पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना तंत्र विकसित किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन पिता माखनलाल पटैल, उम्र 27 वर्ष, निवासी पीली कोठी के पास झुग्गियों में, थाना केंट सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने घटना को स्वीकार किया तथा चोरी की गई बैटरी (कीमत लगभग ₹8000) बरामद की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
👏 सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी
1️⃣ निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी मोतीनगर
2️⃣ उप निरीक्षक जय सिंह
3️⃣ प्रधान आरक्षक नदीम शेख
4️⃣ प्रधान आरक्षक अरुण दुबे
5️⃣ प्रधान आरक्षक कुरैश