
भाजपा की नगर परिषद अध्यक्ष को समर्थन देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा त्रिवेंद्र जाटव पार्षद देवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
सागर /देवरी। त्रिवेंद्र जाट(जाटव )पार्षद नगर पालिका परिषद, देवरी को, जो कांग्रेस मेंडेट पर पार्षद का चुनाव जीते थे, परन्तु भाजपा की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन की पी आई सी में शामिल हुए है इनके द्वारा पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध भाजपा को समर्थन दिया गया है। यह कांग्रेस की मूल भावना के विरुद्ध है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी नें जानकारी देते हुए बताया कि इस कारण जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण भूपेंद्र सिंह मुहासा नें त्रिवेंद्र जाट(जाटव )पार्षद नगर पालिका परिषद, देवरी को, अनुशासन हीनता के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। 7 दिनों के भीतर वे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें,अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निष्कासित करने की कार्रवाई करने को बाध्य होगी।