
महिला जैन मिलन नेहा नगर क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा फटाका रहित दिवाली संकल्प पत्र भरवाने एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमल पंडित जी एवं संरक्षिका रितु जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- फटाका रहित दिवाली संकल्प पत्र भरवाए गए।
- शरद पूर्णिमा एवं आचार्य श्री से संबंधित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
- संरक्षिका रितु जी
- शाखा अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी
- मंत्री वीरांगना रुचि शेख
- कोषाध्यक्ष वीरांगना स्मिता भाई जी
- वीरांगना रजनी, वीरांगना मंजू, वीरांगना वंदना, वीरांगना शालिनी बजाज, वीरांगना ज्योति जैन आदि वीरांगनाएँ एवं पाठशाला की सभी टीचर बहनें उपस्थित थीं।
Post Views: 49