विधायक प्रदीप लारिया ने रवि सीजन में निबार्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

विधायक लारिया ने रवि सीजन में निबार्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

सागर/15.10.2025

रवि सीजन में सिंचाई के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा अनुरूप किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक ली।

विधायक  लारिया ने कहा कि रवि सीजन के दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा ना आए, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए। बिजली संधारण का रखरखाव कार्य समय से पूरा कर लिया जाए ताकि रवि सीजन में अक्टूबर से फरवरी माह के दौरान किसी भी स्थिति में शट डाउन ना करना पड़े। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी सीजन के दौरान विद्युत की मांग बढ़ने की संभावना है।

विधायक  लारिया ने बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त ट्रांसफार्मर का स्टॉक रखने, बिजली कटौती की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करने, खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने एवं बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए फीडरों का रखरखाव कर संधारित करने के निर्देश दिए।

विधायक  लारिया ने बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने नवीन ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल की स्थापना, खराब केबिल परिवर्तन, विद्युत लाइन अन्यत्र स्थापित करने, विद्युत वितरण केंद्र से विद्युत व्यवस्था कराने एवं विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होने संबंधी समस्याओं पर चर्चा कर उनका शीघ्र निराकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर एसई चंद्रलेखा प्रभाकर,डीई सागर प्रदीप साहू,बंडा गेडान जी,खुरई प्रभात साहू, नगर संभाग अजीत चौहान, सहायक अभियंता अविनाश जारोलिया, विकास मिश्रा,अनर्थ ठाकुर,पवन रावत सहित मंडल अध्यक्ष एवं विधानसभा पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Read More