
थाना – मोतीनगर, जिला – सागर
दिनांक 15/10/25
चोरी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा चोरी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 24.08.2025 को फरियादी गंगाराम पिता घासीराम अहिरवार उम्र 49 वर्ष निवासी देवरी पथरिया थाना सानौधा, हाल निवासी शीतला माता मंदिर के पास, नगर निगम सीवर पंप हाउस सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19.08.2025 की रात लगभग 11 बजे तक वह कार्य करता रहा तथा रात्रि में लगभग 12 बजे पंप हाउस में बने कमरे में जाकर सो गया था। रात्रि करीब 2 बजे उठने पर उसने देखा कि उसका ओप्पो कंपनी का A5 टच स्क्रीन मोबाइल फोन तथा कंपनी का अन्य सामान — क्लीनिंग रॉड 30 नग, क्लीनिंग पाइप 30 नग, फावड़ा 2, घन 1, बड़ा हथौड़ा 1, छैनी 2, सुम्मा 1 व सब्बल 1 — कुल कीमत लगभग ₹25,000/- चोरी हो गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 331/25 धारा 380, 457 भारतीय दंड संहिता का पंजीयन कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में विश्वसनीय सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी रानू उर्फ रूपचंद उर्फ दीपचंद पिता स्व. बिहारी लडिया उम्र 37 वर्ष निवासी सुबेदार वार्ड, सागर को तलाश कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी –
- निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी मोतीनगर
- प्रआर प्रकाशचंद
- प्रआर नदीम शेख
- आर. विनय कुमार
थाना मोतीनगर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से चोरी के प्रकरण का खुलासा हुआ तथा फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया।