वोट जनमानस का लोकतांत्रिक अधिकार………. भूपेंद्र मोहासा

वोट जनमानस का लोकतांत्रिक अधिकार………. भूपेंद्र मोहासा


किसानों के साथ भाजपा ने वादा खिलाफी की..किसान खाद एवं यूरिया के लिए भटक रहा है…. भूपेंद्र मोहासा


रहली विस के शाहपुर में हुआ हस्ताक्षर अभियान


जनता वोट के अधिकार के प्रति सजग रहे……… सुरेंद्र रघुवंशी


शाहपुर नगर की जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को दिया ज्ञापन


सागर दिनांक 15/10/2025

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष भूपेंद्रसिँह मुहासा ने कहा है कि वोट जनमानस का लोकतांत्रिक अधिकार है, उसे हम किसी भी तरह से भाजपा एवं चुनाव आयोग की मिली भगत से बदलने नहीं देंगे।
उक्त वक्तव्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुहासा ने रहली विधानसभा के शाहपुर मे ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में नुक्कड़ सभा में कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के साथ भाजपा ने वादा खिलाफी की। आज भावांतर के चक्कर में उन्हें सही भाव नहीं मिल पा रहा है साथ में किसान खाद एवं यूरिया के लिए किसान भटक रहा है।
प्रदेश कांग्रेस से रहली विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि जनता को वोट के अधिकार के प्रति सजग रहना चाहिए जिस तरह बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम काटे गए,उससे यह प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग किसके इसारे पर काम कर रहा है। ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे सभा के अंत में कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया जिसमें रवी की फसल को लेकर खाद की मांग,शाहपुर नगर में स्वास्थ केंद्र में डाक्टरों की मांग,खरीफ की फसल बर्बाद होने के कारण, किसानों को 20000 रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा ,2024 में दीवार गिरने के 9 बच्चों की मौत के जिम्मेदारो पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शाहपुर नगर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता ,एवं ग्राम सेवक को हटाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस द्वारा नगर के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक साथियों के साथ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन अनुरुद्ध गौर ने किया आभार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस शाहपुर यासीन खान ने माना। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक गौर, ज्योति पटेल,कमलेश साहू,देवेन्द्र गोर अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुर,भोले यादव,यासीन खान,महिला कांग्रेस महामंत्री ऋचा सिंह, पार्षद सीमा कमल चौधरी पियूष अवस्थी, निर्भय सिंह लोधी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,कासिम खान (पूर्व पार्षद) श्री राजेश जैन उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी,निर्भय सिंह,कासिम खान,नारायण साहू,राजेश अहिरवार,तुलसी अहिरवार,सुरेश तिवारी, बी डी पटेल,बिहारी कुशवाहा,संजय पटेरिया,महेंद्र सगोनिया,शिवराज अहिरवार, कपिल राजपूत, राजकुमार बंसल, सुनील वैद मंडलम अध्यक्ष धुरा,ब्रिजेश कुर्मी खेजरा ,धीरज सिंह ठाकुर ,तुलसी अहिरवार ,मुराद भाई, छिददू खान,रामसिंह गोर गनेश रैकवार वरिष्ठ नेता, हेमराज, सालक राम, लीला अहिरवार,बबलू,अंशु खान, पप्पू अहिरवार, अरबाज अली, सप्पू अली, नेम अली, राघवेंद्र,छोटू, जय सिंह, बृजेश, संतोष, दीपक ढांचे,ताहिर अली,परवेज अली, राजेश अहिरवार,निखलेश,ब्रिजेश ,मनीष ,सेवक , लखन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More