
विधायक लारिया ने समयबद्ध खाद उपलब्धता के लिए एसडीएम, सहकारिता सहित संबंधित विभाग के साथ समीक्षा बैठक ली
सागर/16.10.2025
नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने गुरुवार को विश्राम गृह में एसडीएम, सहकारिता एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ रवि सीजन 2025-26 की तैयारी के लिए, खाद उपलब्धता की समीक्षा बैठक ली, जिसमें किसानों को समय पर और उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
विधायक लारिया ने विधानसभा में खाद वितरण के लिए डबल रेक के लिए नरयावली एवं साईखेड़ा केंद्र बनाने, सागर मंडी से खाद वितरण में सागर विकासखंड के कृषकों को प्राथमिकता दिए जाने की बात रखी। सहकारी समिति पामाखेड़ी को भी खाद मिलेगा।
Post Views: 26