थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा लगभग 02 लाख रुपये कीमत की अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) जप्ती की गई


जिला – सागर
थाना – मोतीनगर
दिनांक – 16.10.2025

थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा लगभग 02 लाख रुपये कीमत की अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) की गई जप्ती

पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन में तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन में तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 15.10.2025 को थाना मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सुंदरानी निवासी संतकबर राम वार्ड सागर के मकान में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखों का भण्डारण किया गया है।

सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई। आरोपी दीपक पिता अर्जुन दास सुंदरानी उम्र 29 वर्ष निवासी संतकबर राम वार्ड सागर घर के बाहर मिला। समक्ष गवाहान के घर की तलाशी लेने पर लगभग 02 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखे — जिनमें अनार, फुलझड़ी, चकरी, बुलेट बम आदि विभिन्न प्रकार की विस्फोटक सामग्री — पांच कार्टूनों में रखे हुए पाये गये।

जब आरोपी से विस्फोटक सामग्री के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया तो वह कोई भी लाइसेंस अथवा कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी द्वारा रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ का भंडारण किया जाना भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5 के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाया गया।

जिस पर आरोपी को धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. के तहत नोटिस देकर पाबंद किया गया तथा जप्त की गई विस्फोटक सामग्री को थाना मोतीनगर में सुरक्षार्थ रखा गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान साक्ष्य एवं गवाहों के कथन से आरोपी के विरुद्ध अपराध सिद्ध होना पाया गया, जिस पर उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना मोतीनगर के समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Read More