
धारिणी ज्योतिषी का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पर चयन
सागर/17अक्टूबर।कु. धारिणी ज्योतिषी का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा अर्थशास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक पद पर चयन हुआ है।
ज्ञात हो कि कु धारिणी स्वाधीनता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, विधायक एवं साहित्यकार पं ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी के पौत्र आदर्श ज्योतिषी एवं डाँ सुनीता ज्योतिषी की पुत्री है एवं डाँ चित्तरंजन ज्योतिषी की नातिन है। कु.धारिणी नें डाँ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सें अर्थशास्त्र में स्नात्तकोत्तर किया है, वर्तमान में वनस्थली विश्वविद्यालय राजस्थान सें अर्थशास्त्र विषय में शोध कार्य कर रहीं है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों एवं चाहने बालो नें बधाईया दी है।
Post Views: 64