
साइबर सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत जसराज में जाकर साइबर सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली ।
विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थीयो ने ग्राम जसराज में जाकर स्थानीय लोगों को साइबर सुरक्षा के उपायों से परिचित करवाया । विद्यालय के संगीत शिक्षक राहुल हर्षे के निर्देशन में साइबर सुरक्षा के महत्व को बतलाते हुए कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने एक मनमोहक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया एवं लोगों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई ।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सरपंच श्रीमती भूरी बाई संतोष कोरकू एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण वासियों एवं स्थानीय सरपंच ने जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक मंचन के आयोजन हेतु विद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों की प्रशंसा की ।











