मैत्रीपूर्ण महिला एवं छात्रोँ के क्रिकेट मैच के फाईनल मुकाबले में टीम ए ने दर्ज की जीत

मैत्रीपूर्ण महिला एवं छात्रोँ के क्रिकेट मैच के फाईनल मुकाबले में टीम ए ने दर्ज की जीत
सिमरन प्लेयर ऑफ द मैच एवं हाईस्कोरर रही पलक जैन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का मिला अवार्ड
डॉ हरीसिंह गौर जी की 156वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न खेल कूद गतिविधियों का आयोजन 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक अब्दुल गनी ख़ान स्टेडियम वि वि सागर में किया गया आज इसी क्रम आज विश्विद्यालय की शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राओं के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे चार टीमों टीम ए, टीम बी, टीम सी,एवं टीम डी के मध्य मैच खेले गए जिसमे पहला मैच टीम ए एवं टीम बी के मध्य खेला गया जिसमे टीम ए ने जीत अर्जित कर फायनल में पहुंची ।
दूसरा मैच टीम सी एवं टीम डी के बीच खेला गया जिसमे टीम डी ने जीत अर्जित कर फाइनल में जगह बनाई । प्रतियोगिता का फ़ायनल मैच टीम ए एवं टीम डी के मध्य खेला गया जिसमे टीम ए ने टॉस जीतकर पहलेबाज़ी करते निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन बनाये । जिसमे सर्वाधिक 22 रनों की पारी नैन्सी कुर्मी ने बनाये एवं उन्नति और सिमरन ने 12-12 रनों की पारी खेली । टीम डी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निकिता बुनकर ने 2 विकेट एवं सोनाली ने 1 विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम डी निर्धारित 8 ओवर में मात्र 37 रन ही बना सकी । सर्वाधिक 18 रन पलक जैन एवं 12 रनों की पारी निकिता बनकर ने खेली ।टीम ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिमरन ने 2 विकेट लेकर 20 रनों से अपनी टीम को जीत दिलाई । फ़ायनल मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच सिमरन कुमारी रही । प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज पालक जैन रहीं । मैच के निर्णायक अथर्व नायक एवं मुरली मनोहर स्कोरर हीरालाल एवं आदित्य बेन रहे । मैच के पश्चात प्रो केशव टेकाम के मुख्य आतिथ्य में एवं निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ विवेक बी साठे की अध्यक्षता में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए । आभार मनोज जैन एवं संचालन महेंद्र कुमार ने किया । इस अवसर पर डॉ कृष्णकांत, डॉ प्रभुकांत कुमार, डॉ रंजन मोहंती, दीपक दुबे, अनिल ब्राह्मणकर उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Read More