कुलपति ने किया खेलो इंडिया सिल्वर मेडलिस्ट अभिषेक यादव का सम्मान


—————-
सागर आज दिनांक 1 दिसंबर 2025-

“कुलपति ने किया खेलो इंडिया सिल्वर मेडलिस्ट अभिषेक यादव का सम्मान”

आज डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाय एस ठाकुर एवं कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय ने राष्ट्रीय खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के 57 किलोग्राम में डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पहलवान अभिषेक यादव का कुलपति कार्यालय में सम्मान किया और पहलवान को भविष्य में होने वाले सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी ।इसके साथ ही कोच धर्मवीर यादव का भी सम्मान किया ।
इस अवसर पर डॉ विवेक बी साठे निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह गौर विद्यालय सागर, डी सी डी सी प्रो एन पी सिंह, प्रो अजीत जायसवाल, सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल, बीटीआईई के प्राचार्य डॉ राजू टंडन, महेंद्र कुमार, डॉ सुरेश कोरी, दीपक दुबे उपस्थित थे । निदेशक विवेक बी साठे शारीरिक शिक्षा विभाग ‎<This message was edited>

Leave a Comment

Read More