
विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ से नवाज़ा गया
सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के अनुसंधान छात्र श्यामजी तंतुवाय को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ का सम्मान प्राप्त हुआ है । उन्होंने 29 नवम्बर 2025 को ज्ञानवीर विश्वविद्यालय, सागर में आयोजित ‘नेशनल सिम्पोसीयम ऑन ‘बायोमेडिकल एनालिसिस और क्लिनिकल पोटेंशियल में क्वांटम डॉट्स: प्रॉमिस और चैलेंजेस’ में ‘कुकुमिस कैलोसस से कुकुर्बिटासिन का अलगाव और उनकी इन-सिलिको एंटीकैंसर गतिविधि’ विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया । इस प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वे जबलपुर, मध्य प्रदेश के निवासी हैं और फार्माकोग्नॉसी में प्रो. सुशील कुमार काशव के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रहे हैं। अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को उन्होंने कुलपति प्रो. यशवंत सिंह ठाकुर, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार पाटिल, अपने मार्गदर्शक प्रो. सुशील कुमार काशव, विभाग के सभी शिक्षकों, और अपने माता-पिता को समर्पित किया है।











