
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन
4 से 6 दिसंबर के बीच होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
सागर/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय, सागर (म.प्र.) में, सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता के कुशल निर्देशन में निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल के निर्देशों के तहत हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को गुरु तेग बहादुर जी के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों, त्याग और मानवता के लिए किए गए महान योगदान से अवगत कराना और उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित की गई है, जो 4 दिसंबर से कला भवन कक्ष क्र. 18 में शुरू होगी। इस दिन दोपहर 12 बजे निबंध प्रतियोगिता होगी, जिसका विषय “धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण में गुरु तेग बहादुर जी का योगदान” रखा गया है। इसके अगले दिन, 5 दिसंबर को भाषण प्रतियोगिता होगी। छात्र छात्राएं “श्री गुरु तेग बहादुर और मानवता” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण में 6 दिसंबर को “गुरु तेग बहादुर- त्याग, शांति एवं मानवता के रंग” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संगीता मुखर्जी तथा सह-समन्वयक डॉ. संदीप सबलोक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएँ संबंधित समिति सदस्यों से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य के आदेशानुसार कार्यक्रम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्र छात्राओं से इस प्रेरणादायक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
प्राचार्य जी के निर्देशानुसार
भवदीय
डॉ संदीप सबलोक











