सागर संभाग के स्काउट-गाइड ने लखनऊ जंबूरी में मचा दी धूम

सागर। 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी डायमंड जुबली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित की गई जिसमें सागर संभाग के 65 सदस्य दल श्रीमती कंचन सिंह के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ जंबूरी के शुभारंभ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा एवं समापन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया तीसरी दिवस में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी द्वारा स्काउट गाइड के समक्ष आकर बच्चों को शुभाशीष दिया
सागर जिले से उत्कर्ष पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की गाइड सिमरन रैकवार द्वारा सागर संस्कृति को प्रदर्शित कर अव्वल रही अरीबा बी, वेदिका प्रजापति सानिया रैकवार द्वारा लाइव इंटरव्यू साझा किया इस हेतु प्राचार्य आरके सोनी द्वारा शुभकामनाएं दी गई दमोह जिले के शासकीय उत्कृष्ट मा वि दमोह उत्कृष्ट जबेरा नव जागृति हायर सेकेंडरी स्कूल से राजकुमार नायक एवं शासकीय उमा वि मडिया दो हटा से श्रीमती निधि नायक के मार्गदर्शन में प्रतिभागिता कराई गई दमोह की गाइड्स ग्रामीण अंचल से होने के बावजूद भी श्रीमती नायक के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें स्काउट ओम कुररिया द्वारा कबाड़ से जुगाड़ में उपयोगी वस्तु बनाकरएवं रीसायकल का संदेश दिया गयाइस हेतु प्रशस्ति पत्र एवं ₹5000 नगद इनाम से प्रस्तुत किया गया और मार्च पास्ट में कमांडर की भूमिका एवं सभी स्काउट गाइड द्वाराएडवेंचर अन्य गतिविधियों में प्रदर्शन किया गया
जंबूरी में विभिन्न विषयों जैसे फूड प्लाजा हस्तकला मार्च फास्ट फैशन शो रंगोली झांकी प्रदर्शनी दक्षता भेज एवं एमपी दिवस में सागर संभाग के स्काउट गाइड द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया जंबूरी में सागर संभाग से राष्ट्रीय सहयोगी स्टाफ सुश्री ज्योति यादव श्रीमती आरती पाठक लखनलाल अहीरवार चंद्रभान लोधी एवं रेंजर कुमारी निर्जला प्रजापति शिवानी पटेल भाग्यश्री सहयोगी रही मध्य प्रदेश को सुश्री ज्योति यादव रेंजर लीडर ट्रेनर का विशेष सहयोग प्रदान हुआ साथ ही राज्य मुख्यालय भोपाल द्वारा सागर संभाग को पांच संभाग के गाइड्स का मेस संचालन का दायित्व दिया गया था जिसमें विशेष योगदान राष्ट्रपति रोवर भगवान सिंह लोधी श्रीमती दुर्गा गोवा सुश्री मंजू लता सोनी द्वारा विशेष सहयोग से पूर्ण किया गया।जंबूरी पूर्वाभ्यास में श्रीमति कृष्णा साहू का विशेष सहयोग रहा भारत स्काउट एवं गाइड की 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी आयोजित की गई सागर संभाग की प्रतिभागिता में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर एस पी बिसेन एवं समस्त सहायक संचालक व समस्त जिला शिक्षा अधिकारी समस्त प्राचार्य एवं समस्त जिले के स्काउट गाइड पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Comment

Read More