
लोकेशन सागर
रिपोर्टर जागेशवर पांडे
एंकर सागर नगर निगम में पदस्थ 45 वर्षीय सफाई कर्मचारी डालचंद वाल्मीकि निवासी राजीव नगर वार्ड का नागपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया रविवार को नरयावली नाका मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया परिवार में सात बेटियाँ और उनकी माँ हैं बेटा न होने के कारण अंतिम संस्कार की मुखाग्नि बड़ी बेटी साधना ने दी यह मार्मिक दृश्य देखकर मुक्तिधाम में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं साधना ने रोते हुए बताया कि पिता को अचानक तेज बुखार आया था पहले उन्हें जिला अस्पताल ले गए फिर हालत बिगड़ने पर नागपुर ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया साधना ने कहा-मैं सबसे बड़ी हूं बाकी बहनें छोटी हैं और पढ़ाई कर रही हैं पिताजी के जाने के बाद घर चलाने वाला कोई नहीं बचा मेरी सरकार से विनती है कि मुझे नौकरी दी जाए ताकि मैं अपनी बहनों की पढ़ाई और परिवार का खर्च संभाल सकूं परिवार की सातों बेटियाँ और उनकी माँ शोक में बेसुध हैं क्षेत्र में गमगीन माहौल है और स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से इस पीड़ित परिवार की तत्काल सहायता की मांग की है।
बाइट मृतक की बेटी दाह संस्कार करने वाली
बाइट मृतक का भतीजा











