
शिक्षण कार्य हेतु किया गया देहदान
बीएमसी में स्व.बिहारीलाल शर्मा के परिजनों ने अपने चाचा स्वर्गीय हीरा लाल शर्मा के पार्थिव शरीर को एनाटॉमी विभाग में शिक्षण/प्रशिक्षण हेतु देहदान स्वरूप बीएमसी परिवार को सौप दिया उनके परिवार के आदेशानुसार, उनके पार्थिव शरीर को अनुसंधान और शिक्षा हेतु स्वीकार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि80 वर्षीय स्वर्गीय हीरालाल ने अपनी मृत्यु के कुछ दिनों पूर्व ही देहदान हेतु संबंधित विभाग में फॉर्म भरा था। स्व. श्री हीरा लाल शर्मा की मृत्यु के बाद 06 घंटे में देहदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी इस दौरान डीन डॉ पी. एस. ठाकुर एवं एनाटॉमी विभाग के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
डीन डॉ पी एस ठाकुर ने कहा कि देश के समाजोपयोगी कार्य के लिए स्व. श्री हीरा लाल शर्मा के परिवार के प्रति हमारा सम्मान एवं आभार सदैव रहेगा। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में यह तीसरा देहदान है, जिसे शासन के आदेश अनुसार गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया है।
अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के अंत में देहदाता के परिवार को धन्यवाद एवं इस महान कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ,इस अवसर पर स्वरर्गीय हीरालाल के भतीजे अशोक सूर्यप्रकाश अंजू
नीतू ,संजीव
सुनील -सुधा द्विवेदी अनुराग-श्वेता ,नीतू सुरभि
शिवम शर्मा और
और अन्य परिजनों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी ।











