मोतीनगर पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार ₹1000 का इनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार


थाना मोतीनगर जिला सागर
दिनांक 18/12/25

मोतीनगर पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार ₹1000 का इनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार

घटना दिनांक से फरार आरोपी की गिरफ्तारी, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मिली सफलता

सागर।
थाना मोतीनगर क्षेत्रांतर्गत घटित एक गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे ₹1000 के इनामी आरोपी को मोतीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

घटना का विवरण:

दिनांक 31.05.2024 को फरियादी संतोष पिता स्व. बाबूलाल जैन, उम्र 57 वर्ष, निवासी शास्त्री वार्ड, सागर द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट लेख कराई गई कि दिनांक 30.05.2024 को रात्रि लगभग 11.00 बजे आदर्श गार्डन में आरोपी अंकित तिवारी, निवासी ईतवारी टोरी, सागर द्वारा चौकीदार से गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसों की मांग की गई एवं फरियादी तथा उनके पुत्र लकी जैन एवं यश जैन को जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी के अनुपस्थित रहने के दौरान आरोपी द्वारा फोन के माध्यम से भी लगातार गाली-गलौज व धमकियां दी गईं।

अगले दिन दिनांक 31.05.2024 को आरोपी पुनः आदर्श गार्डन के गेट पर आया और फरियादी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पैसों की मांग की तथा पैसे नहीं देने पर जान से खत्म करने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध धारा 294, 327, 506 भा.दं.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना दिनांक से फरार आरोपी पर घोषित था इनाम:

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी अंकित तिवारी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उस पर ₹1000/- का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी की कार्यवाही:

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों में मोतीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र को सक्रिय कर, वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार इनामी आरोपी अंकित पिता बाबूलाल तिवारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ईतवारी टोरी, सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया, पश्चात उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:

  1. निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
  2. सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट
  3. प्रधान आरक्षक नदीम शेख
  4. आरक्षक राहुल

Leave a Comment

Read More