गौरझामर रेंज में जब्त-राजसात गाड़ियों से पार्ट्स गायब होने की शिकायतें

सरकारी कस्टडी में वाहन असुरक्षित

गौरझामर रेंज में जब्त-राजसात गाड़ियों से पार्ट्स गायब होने की शिकायतें

गौरझामर। दक्षिण वन मंडल की गौरझामर रेंज परिसर में जब्त और राजसात किए गए वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अवैध उत्खनन, वन कटाई और परिवहन के मामलों में जब्त की गई कई चारपहिया और मालवाहक गाड़ियाँ लंबे समय से परिसर में खड़ी हैं। स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार, इन वाहनों के कुछ पार्ट्स गायब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, रेंज परिसर में मारुति सुजुकी, ओमनी वैन, स्कॉर्पियो, महिंद्रा फोर-व्हीलर और अन्य मालवाहक वाहन रखे गए हैं। इनमें से कई वाहन न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद राजसात होकर सरकारी संपत्ति बन चुके हैं। बताया जा रहा है कि कुछ वाहनों से टायर, बैटरी, इंजन से जुड़े उपकरण और अन्य पार्ट्स समय-समय पर गायब पाए गए हैं। इससे वाहनों की हालत खराब होती जा रही है और भविष्य में प्रस्तावित नीलामी के दौरान सरकार को राजस्व नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

रेंज मुख्यालय परिसर में सुरक्षा कर्मी और विभागीय कर्मचारी तैनात रहते हैं। ऐसे में जब्त वाहनों के पार्ट्स गायब होने की घटनाओं ने विभागीय निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब्त और राजसात वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है। परिसर में खड़े कुछ वाहनों की खिड़कियां, दरवाजे और सीटें क्षतिग्रस्त या गायब बताई जा रही हैं। लंबे समय तक खुले में खड़े रहने और रखरखाव के अभाव में भी वाहनों की स्थिति लगातार खराब हो रही है।

बुद्धिजीवियों और पर्यावरण प्रेमियों ने दक्षिण वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि गौरझामर रेंज परिसर में रखे सभी जब्त और राजसात वाहनों की सूची तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन कराया जाए। साथ ही, यदि कहीं लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। में वहाँ दिखवाता हूँ, ऐसी कोई घटना हो रही तो में वहाँ सीसी कैमरा, लगवाता हूँ।

वरुण यादव
डीएफओ दक्षिण वन मंडल सागर

Leave a Comment

Read More