सागर: स्वावलंबन की ओर भारत अभियान के तहत निकाली गई स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा रैली

सागर: स्वावलंबन की ओर भारत अभियान के तहत निकाली गई स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा रैली
सागर।
स्वावलंबन की ओर भारत अभियान के अंतर्गत फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), कैट टीम सागर एवं स्वदेशी जागरण मंच सागर के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर के जागरूक नागरिकों की उपस्थिति रही, जहां लोगों से विदेशी उत्पादों के आकर्षण से दूर रहकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का सशक्त माध्यम है। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश का धन देश में ही रहता है, स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलती है और भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ता है।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन जिला अध्यक्ष भाजपा श्याम तिवारी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया , नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, कैट टीम प्रदेश उपाध्यक्ष  संजय अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष  निकेश गुप्ता, कपिल मलेया, जिलाध्यक्ष  सुरेन्द्र जैन मालथोन,  शैलेश केशरवानी, विक्रम सोनी,  नितिन सोनी,  जय सोनी, युवराज तोमर सहित कैट टीम के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में नागरिकों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

Read More