कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही कटर से हमला करने बाला मुख्य आरोपी नीलेश पटेल गिरफ्तार, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

सागर।
सागर शहर के कटरा मस्जिद क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला कर दहशत फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरा, 5 लीटर संदिग्ध जहरीली शराब और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
पुलिस की इस कार्रवाई पर आम जनता ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि कटरबाजों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर की रात करीब 8 बजे कटरा मस्जिद के पास बदमाशों ने दीपक उर्फ बिट्टू जैन का रास्ता रोककर उन पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद आरोपी करीब 8:30 बजे माता मढ़िया क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने चाकू लहराते हुए राहगीरों के साथ मारपीट की और दुकानों में तोड़फोड़ कर इलाके में दहशत फैला दी।
घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीलेश पटेल को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार–शनिवार दरम्यानी रात करीब 12 बजे रेलवे ट्रैक के पास बनी टपरियों के क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी रेलवे ट्रैक टपरियों के पास से की गई है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद हुआ है, साथ ही 5 लीटर संदिग्ध जहरीली शराब भी जब्त की गई है। शनिवार को आरोपी को उसकी निशानदेही पर पुनः घटनास्थलों पर ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मिला मोबाइल फोन जीआरपी थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की वारदात से संबंधित बताया जा रहा है। इस संबंध में जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी गई है, जो आगे की जांच करेगी।
गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई पर शहरवासियों ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी तरह कठोर कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Comment

Read More