
32 बच्चे स्केटिंग करते हुए पहुंचे सागर कलेक्टर को ज्ञापन देने डॉ गौर को मिला भारत रत्न
एंकर – महान शिक्षाविद डॉ सर हरिसिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार रहली क्षेत्र से स्केटिंग करने वाले बच्चों द्वारा इस मांग को उठाया जा रहा है.मंगलवार को करीब 36 बच्चे स्केटिंग करते हुए रहली से सागर जिला मुख्यालय पहुंचें.जहां जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा स्केटिंग क्लब के ट्रेनर रमेश रैकवार ने बताया कि सर हरिसिंह गौर हमारे जिला ही नहीं संभाग और प्रदेश के गौरव है। उनके द्वारा किये गये कार्य हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं। हमारे स्केटिंग क्लब के संरक्षक देव सीताराम ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील हजारी द्वारा हम सब के बीच यह विषय लाया गया था। कलेक्टर से समय मांगा गया और उनकी अनुमति के बाद स्केटिंग करते हुए सागर पहुंचें। सुबह करीब 10 बजे गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा शुरू हुई जो पटना बुजुर्ग, कड़ता, बरोदा, घाटमपुर, ढाना, बमोरी होते हुए विश्वविद्यालय पहुंची। जहां गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा हैं..।।
वाईट 01 – रमेश रैकवार ट्रेनर
वाईट 02 – सुशील हजारी समाजसेवी











