
थाना कैंट पुलिस ने साढ़े छह लाख की चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
सागर जिले के थाना कैंट क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 6 लाख रुपये कीमत का सोना-चांदी व नगदी बरामद की है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अंजू जैन, पति तरुण जैन (उम्र 62 वर्ष), निवासी कलेक्टर बंगला के सामने, थाना कैंट सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी 25 नवंबर की रात लगभग 2:30 बजे अपनी बेटी मोनिका के पास गई थीं। 26 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे दामाद किशोर बाजपेयी के फोन करने पर उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली। अज्ञात चोर ने पीछे की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैंट के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की।
बरामद सामग्री
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 6 लाख रुपये कीमत का सोने-चांदी का सामान, नगदी एवं चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिनकी तत्परता से चोरी का सफल खुलासा संभव हो सका











