
देश के आर्थिक संकटमोचन को कांग्रेस सेवादल परिवार ने किया याद
सागर
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर तीनबत्ती स्थित कार्यालय मे पुष्पांजलि अर्पित की.
जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कहा कि जब भारत आर्थिक मंदी और संकट के दौर से गुजर रहा था,तब डॉ. मनमोहन सिंह ने संकटमोचक बनकर देश को इससे उबारा। उन्होंने 1991 की दूरदर्शी उदारीकरण नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि इसी के चलते आज भारत दुनिया की चौथी आर्थिक महाशक्ति है।
श्रद्धांजलि सभा में मोहम्मद अनीस प्रवीण यादव,अंकुर यादव,परख शुक्ला,रवि जैन,राकेश जैन,तरूण सैनी,आकाश नामदेव संजय टंडन छोटू तिवारी अनु घोषी सहित सेवादल परिजन उपस्थित थे।
Post Views: 45











